कर्ज में डूबे किसान ने फंदे से लटक कर दी जान

कर्ज में डूबे किसान ने फंदे से लटक कर दी जान

उप्र बस्ती जिले के कलवारी थानाक्षेत्र के विशेनपुर गांव में किसान कर्ज की पूरी रकम अदा न कर पाने के कारण घर के पास फंदे से लटक कर जान दे दी। मामला परिजनों के अनुसार झिनकान चौधरी (42) ने घर से कुछ दूरी पर रविवार की सुबह आम के पेड़ पर फंदे से लटक कर जान दे दी। पति को पेड़ से लटकता हुआ देख पत्नी ने शोर मचाया तो ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और रस्सी काटकर शव को नीचे उतारा लेकिन तब तक झिनकान की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर वालों के अनुसार मौत के पीछे अंबेडकरनगर की एक स्वयं सहायता समूह का रुपया लेने का दबाव बताया जा रहा है। पत्नी इंद्रमतीपरिजनो ने बताया कि विशेनपुर गांव निवासी निवासी झिनकान चौधरी लगभग एक साल पहले अंबेडकरनगर जिले के इल्तिफातगंज के एक समूह से दो लाख पचहत्तर हजार रुपया ब्याज पर लिया था। जिसमें एक लाख रुपया समूह को वापस भी कर दिया था। कर्ज की शेष रकम जमा नहीं कर पाने के कारण व समूह के तकादे से अजीज आकर उसने अपनी जान दे दी। झिनकान चौधरी अपने पीछे चार बेटी और एक 15 बेटा को पीछे छोड़ गए। झिनकान चौधरी घर पर ही खेती-किसान करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।
एसओ ने भानुप्रताप सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजहों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मौत की सभी वजहों पर जांच-पड़ताल की जा रही है, जिसमें कर्ज की भी बात शामिल है।

Back to top button