पड़ोसी पर गोलीबारी करने वाले आरोपी रोहन उर्फ चमन सिंह पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार

पड़ोसी पर गोलीबारी करने वाले आरोपी रोहन उर्फ चमन सिंह पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले के परसुरामपुर थाना क्षेत्र के कड़सरा में नौ दिन पूर्व मामूली विवाद को लेकर पड़ोसी पर गोलीबारी करने वाले रोहन सिंह उर्फ चमन सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ परसुरामपुर थाना क्षेत्र के जीयनपुर गांव के पास हुई। मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में रोहन सिंह घायल हुआ है। उसके पैर में गोली लगी है। रोहन सिंह की तरफ से किए गए फायर के चलते कांस्टेबल अजीत सिंह बाल बाल बच गए। गोली उनके जैकेट को छूती हुई निकल गई।
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 4 फरवरी की शाम परसुरामपुर थाना क्षेत्र के कड़सरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब पुरानी रंजिश को लेकर राजेश सिंह और रणजीत सिंह के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की मौके पर मौजूद रोहन सिंह में गोली चला दी। यह गोली रणजीत सिंह के भतीजे आनंद सिंह उर्फ श्रीकांत के कमर में लगी। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें राजेश सिंह, उनके बेटे रोहन सिंह उर्फ चमन सिंह, कृष्णा सिंह, एक बाल अपचारी निवासी कड़सरा थाना परसुरामपुर और एक अन्य सहयोगी संतोष गौड़ निवासी कडसरा परशुरामपुर शामिल रहे। पुलिस ने राजेश सिंह, कुंदन सिंह उर्फ कृष्णा सिंह, संतोष गौड़ व एक बाल अपचारी को फैजाबाद स्थित सहादतगंज सैनिक पुरम मोहल्ला से शनिवार रात गिरफ्तार किया। सोमवार भोर में करीब 4 बजे एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में जाता दिखा। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने गाली देते हुए फायर कर दिया। स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर तिवारी, परशुरामपुर के प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर यादव व उनकी टीम की तरफ से भी फायरिंग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button