बांदा में चुनाव ड्यूटी के दौरान बीमार पड़े मतदान अधिकारी की मौत

 

बांदा जिले में तिंदवारी इलाके के प्राथमिक विद्यालय ददरिया मतदान केन्द्र मे ड्यूटी पर लगाये गये मतदान अधिकारी (तृतीय) रघुबर दयाल की सोमवार को जिला अस्पताल मे देर रात इलाज के दौरान मौत हो गयी। उक्त कर्मचारी की मतदान के दौरान मतदान केन्द्र मे शाम करीब 5.45 बजे अचानक तबियत खराब हो गयी थी। जिस पर सहकर्मियों ने उसे फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डाक्टरों की तमाम कोशिसों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तिन्दवारी ने बताया कि रघुवर दयाल,भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय बॉदा मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। जिला अस्पताल में इलाज के समय उसका शुगर हाईलेबल पर था। ब्लड प्रेशर भी काफी बढा हुआ था। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने रघुबर दयाल का भरपूर इलाज किया ।लेकिन उपचार के दौरान रघुवर दयाल की मृत्यु हो गयी। मृत्यु की सूचना मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी / डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम अमिताभ यादव को सम्बन्धित कर्मचारी के परिजनों से मिलकर और उनके इस दुख की घड़ी में भागीदार होते हुए परिजनों को समझाकर पोस्टमार्टम कराये जाने की सहमति प्राप्त की। ताकि शासन से मिलने वाली मुआवजा धनराशि उन्हे तत्काल दिलायी जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम ने मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया कि शासन से मिलने वाली मुआवजा धनराशि उन्हें शीघ्र दिलायी जायेगी। और परिजनों की हर सम्भव मदद की जायेगी।

Back to top button