यूपी में अब राजकीय शिक्षकों को लगानी होगी बायोमीट्रिक हाजिरी
लखनऊ। बेसिक स्कूलों में डिजिटल हाजिरी के विरोध के बीच अब राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में भी शिक्षकों और कर्मचारियों को बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
आदेश में कहा गया है कि बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य रूप से लगानी होगी। इस हाजिरी के आधार पर ही वेतन दिया जाएगा। महेंद्र देव ने सभी DIOS को दिए आदेश में कहा है कि बायोमीट्रिक हाजिरी तत्काल प्रभाव से लागू की जाए। इस हाजिरी की सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी निदेशक कार्यालय को रोजाना भेजी जाए। हर माह के वेतन बिल के साथ हाजिरी का ब्योरा भी भेजना होगा