आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज राजेंद्र के परिजनो ने अंतिम संस्कार करने से किया इंकार

आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज राजेंद्र के परिजनो ने अंतिम संस्कार करने से किया इंकार

उप्र पैकोलिया थानाक्षेत्र के पड़िया डीह गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक न होने से नाराज परिवार के लोगों ने बृहस्पतिवार को शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था। सीओ हर्रैया व नायब तहसीलदार के मान मनौव्वल के बाद वे लोग अंतिम संस्कार को तैयार हुए। मंगलवार को पैकोलिया थाना क्षेत्र के पड़िया डीह गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में राजेन्द्र की हत्या हो गई थी। पुलिस ने दस नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध हत्या समेत गम्भीर धाराओं में केस दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। अन्य नामजद आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। उधर, बुधवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव मिला। वे लोग शव लेकर घर आए लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक दाह-संस्कार से इंकार कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे। हर्रैया, परशुरामपुर, छावनी समेत कई थाने की फोर्स पहुंच गई। नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह व सीओ हर्रैया अशोक कुमार मिश्र भी पहुंच गए। भरोसा दिलाया कि घटना में शामिल नामजद सभी आरोपी शीघ्र जेल भेजे जायेंगे तथा परिवार की पूरी सुरक्षा होगी। उचित मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया। इस बात पर सहमति बनने पर बृहस्पतिवार दोपहर में शव का अंतिम संस्कार किया गया।

Back to top button