कसैला गांव में फैला डायरिया 40 बीमार तीन गंभीर मौके पर पहुंचे सदर विधायक महेंद्र यादव
कसैला गांव में फैला डायरिया 40 बीमार तीन गंभीर मौके पर पहुंचे सदर विधायक महेंद्र यादव
जानकारी के अनुसार शाम करीब चार बजे विधायक सदर ने सीएमओ को बताया कि गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। कई लोग बीमार पड़ गए हैं। चिकित्सकों की टीम को गांव में भेजने के लिए कहा। सीएमओ ने तत्काल कंट्रोल रूम के डा. एके कुशवाहा, डॉक्टर मासूमा, डा. वबैदुररहमान, जय गोविंद, रवि व अनिल को गांव में भेजा। रोगियों की जांच की। जिसमें तीन रोगी गंभीर अवस्था में मिले। जिन्हें तत्काल उपचार के बाद एक को मेडिकल कालेज बस्ती और दो को जिला अस्पताल भेजा। जहां उपचार चल रहा है। शेष सात-आठ रोगियों को ओआरएस, जिंक आदि दवा देकर सावधानी बरतने को कहा। बताया गया कि करीब 40 रोगियो में डायरिया का इंफेक्शन पाया गया। सभी को दवा दी गई।
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि इंफेक्शन के चलते सप्ताह पूर्व एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। जिसको लेकर ग्रामीणों में भय बना है। स्थानीय सीएचसी व पीएचसी के चिकित्सकों व कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगी जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं।