एमओआईसी भानपुर और स्टाफ नर्स पर गंभीर आरोप

एमओआईसी भानपुर और स्टाफ नर्स पर गंभीर आरोप

उप्र बस्ती जिले में सीएचसी भानपुर में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत मामले में एमओआईसी भानपुर और यहां की स्टाफ नर्स पर गंभीर आरोप लगे हैं। कहा गया है कि बिना बताए गर्भवती की माइनर सर्जरी कर दी गई है, जिससे अधिक रक्तस्राव होने से मौत हो गई। पीड़ित के शिकायती-पत्र पर सीएमओ डॉ. आरएस दुबे ने जांच टीम गठित की है। उन्होंने एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।सोनहा थाने के पतीचक गांव के वीरेंद्र सिंह ने सीएमओ को शिकायती-पत्र देकर कहा है कि 20 जुलाई को बहू को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी भानपुर ले गए। यहां एमओआईसी ने कहा था कि नॉर्मल प्रसव हो जाएगा। पौने आठ बजे बच्चा पैदा हुआ। लेकिन प्रसव कराने के दौरान माइनर सर्जरी की गई थी। बहू और मुझे यह नहीं बताया गया। इससे बहू को अधिक रक्तस्राव हुआ, बहू को डिस्चार्ज कर दिए। तबीयत बिगड़ने पर बरगदवा स्थित एक अस्पताल में लेकर गए। यहां ब्लड कम बताया गया, बाद में मृत्यु हो गई। पत्र में कहा है कि माइनर सर्जरी करने के बाद ब्लड रोकने की समुचित व्यवस्था नहीं की गई। पत्र में एमओआईसी डॉ. सचिन कुमार और स्टाफ नर्स जनकनंदनी सिंह पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले में सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित किया है। जिसमें डिप्टी सीएमओ डॉ. एसवी सिंह, गायनी डॉ. अनीता वर्मा, स्टाफ नर्स बबिता मिश्रा जांच करेंगी। एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है। सीएमओ ने बताया कि जांच रिपेार्ट आने पर ही कुछ आगे कहा जाएगा।

एमओआईसी भानपुर डॉ. सचिन माइनर सर्जरी नहीं हुई थी, यह आरोप गलत है। तीमारदार बिना बताए ही मरीज को लेकर चले गए थे। पूर्व में जांच होने पर हीमोग्लोबिन कम पाया गया था। स्टाफ नर्स की कोई गलती नहीं है। एक बार जांच हो चुकी है।

Back to top button