आइकन अवार्ड फिल्म्स आइकॉन अवार्ड समारोह में अंजली पाठक को बेस्ट लोक गायिका 2022 का अवार्ड
गोरखपुर की रहने वाली हैं अंजली
मुंबई। भोजपुरी की प्रसिद्ध लोक गायिका अंजली पाठक को बॉलीवुड ने सम्मानित किया है। मुंबई के फिल्म सिटी रिलायंस स्टूडियो मे आयोजित दादा साहब फाल्के आइकन अवार्ड फिल्म्स आइकॉन अवार्ड समारोह में अंजली को बेस्ट लोक गायिका 2022 का अवार्ड दादा साहब फाल्के एनजीओ के फाउंडर चेयरमैन के कल्याण जी ने दिया। अंजली ने उनको बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। अंजली ने कहा कि
एफ डब्ल्यू आई सी के सीने वर्कर एसोसिएशन प्रेसिडेंट बीएन तिवारी, सीईओ ब्राइट एंटरटेनमेंट मिस्टर योगेश लखानी के हाथों से मुझे अवार्ड देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं हृदय से प्रणाम करती हूं । हर हर महादेव ।जय श्री राम ।