इलाज के दौरान किशोर की मौत, घर में मचा कोहराम

इलाज के दौरान किशोर की मौत, घर में मचा कोहराम

उप्र बस्ती जिले के वाल्टरगंज क्षेत्र के बस्ती-बांसी मार्ग पर केऊवां जप्ती गांव के पास 17 अगस्त को बाजार से वापस आते वक्त कार की चपेट में आने से घायल हुए कमलेश (11) की मौत हो गई। बाजार से घर वापस आते समय कमलेश गांव की सड़क पर विपरीत दिशा से आ रही कार की चपेट में आकर घायल हो गया था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। 24 अगस्त की शाम परिजन मजबूरी में उसे मेडिकल कॉलेज से जिला अस्पताल वापस ला रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर वॉल्टरगंज थाने पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक चार भाईयों में दूसरे नम्बर का था। पिता मजदूरी करते हैं। मां गीता देवी एवं अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Back to top button