नगर पालिका क्षेत्र 30 सड़कों का होगा कायाकल्प – नेहा वर्मा चेयरमैन

नगर पालिका क्षेत्र 30 सड़कों का होगा कायाकल्प - नेहा वर्मा चेयरमैन

उप्र बस्ती जिले के नगरवासियों को जर्जर और बदहाल सड़कों से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका ने पहल शुरू की है। शहर की गलियों में लंबे समय से खराब सड़कों का कायाकल्प होगा। सड़कें दुरुस्त हो जाने से नागरिकों का आवागमन सुगम होगा और सहूलियत मिलेगी। नगर पालिका परिषद सभी 25 वार्डों में सर्वे कराते हुए सबसे खराब सड़क के निर्माण के लिए स्वीकृति दी। कुल 30 सड़कों को चिह्नित किया गया है। अब उन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही नामित एजेंसी को कार्य सौंपा जाएगा। यह कार्य 15वां वित्त से कराया जाएगा। करीब दो करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसमें से कई ऐसी सड़कें हैं जो प्रमुख मार्ग को जुड़ती हैं। सड़कें बदहाल होने के कारण लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सड़क बन जाने से राहत होगी। सभी सड़कों की इंटरलॉकिंग होंगी।
नगर पालिका चेयरमैन नेहा वर्मा ने कहा कि बोर्ड बैठक में सभी वार्डों से 30 सड़कों का प्रस्ताव मिला था। उन सड़कों के मरम्मत के लिए स्वीकृति हो गई है। इसका टेंडर भी हो गया है। जल्द ही सड़कों का निर्माण शुरू कराया जाएगा। गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Back to top button