सीएम डैशबोर्ड पर ख्रराब रैकिंग ​परआठ जिला स्तरीय अधिकारियों को नोटिस

सीएम डैशबोर्ड पर ख्रराब रैकिंग ​परआठ जिला स्तरीय अधिकारियों को नोटिस

उप्र बस्ती जिले में विकास कार्यों से संबंधित सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विभागीय योजनाओं में जुलाई में खराब ग्रेड मिलने पर आठ जिला स्तरीय अधिकारियों को सीडीओ ने नोटिस जारी किया है। उनसे खराब प्रगति के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही अपने स्तर से योजनाओं की समीक्षा कर त्रुटि रहित आंकड़े विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कराने का निर्देश दिया है।
पशुपालन विभाग की ओर से संचालित योजनाएं अंडा उत्पादन, पशुओं के कृत्रिम
गर्भाधान में सी ग्रेड, जबकि निराश्रित गोवंश संरक्षण और संरक्षित निराश्रित गोवंश की सिपुर्दगी में ई ग्रेड मिला है। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित प्रोजेक्ट अलंकार में डी ग्रेड, स्वतं रोजगार विभाग की ओर से संचालित डे एनआरएलएम व बीसी सखी में सी ग्रेड, विभाग की योजना नई सड़कों के निर्माण, सड़कों का अनुरक्षण और सेतुओं के निर्माण में सी ग्रेड मिला है। बेसिक शिक्षा विभाग के पीएम पोषण विद्यालय का निरीक्षण व मध्याह्न भोजन व विद्यार्थियों की उपस्थिति में ई ग्रेड मिला है। पंचायती राज विभाग के 15वें वित्त आयोग, पांचवा राज्य वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 ई ग्रेड, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में ई और उद्यान विभाग की ओर से संचालित पर ड्राप मोर क्राप माइक्रो इरिगेशन में सी ग्रेड मिला है। विभागीय योजनाओं की खराब प्रगति पर सीडीओ ने जारी की नोटिस योजनाओं की समीक्षा कर त्रुटि रहित आंकड़े वेवसाइट पर कराने के लिए निर्दे​शित किया है।

Back to top button