बीडीए ने तीन भवनों को किया सील

बीडीए ने तीन भवनों को किया सील

उप्र बस्ती जिले में बीडीए ने वैधानिक मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर हुए तीन भवनों को सील कर दिया है। बीडीए ने निर्मित इन भवनों को पूर्व से चिह्नित किया था। बार-बार नोटिस देने के बाद भी भवन स्वामियों ने विधिमान्य कार्रवाई नहीं की और बीडीए ने भवनों को सील कर दिया।

एडीएम प्रतिपाल सिंह ने बताया कि अस्पताल चौराहे के गोरखपुर रोड स्थित पवन कुमार पुत्र बहरैची के मार्ट में बिना स्वीकृत नक्शे के पूर्व से बनी दुकान में बेसमेंट बना लिया। इस बेसमेंट के निर्माण को अवैध मानते हुए सील कर दिया गया। बीडीए क्षेत्र स्थित पिपरा रामकिशुन गांव में रामजी सोनी और डॉ. सचिन चौधरी का 250 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में भवन का निर्माण हो रहा है। बीडीए ने इस अवैध निर्माण को सील कर दिया है। तीसरा भवन शहर के फौव्वारा तिराहा पर सील किया गया। यहां पर बने राकेश श्रीवास्तव व आशीष श्रीवास्तव के बैरियहवा में स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध निर्माण कराने के कारण सील किया गया है। सीलिंग की कार्रवाई में प्रभारी अधिशासी अभियंता संदीप कुमार, जेई हरिओम और अनिल कुमार त्यागी, कोतवाली पुलिस और प्राधिकरण के अन्य कर्मी शामिल रहे।

Back to top button