ग्राम प्रधानों का चेहरा देख कर बीडीओ देते हैं काम- विधायक दूधराम

ग्राम प्रधानों का चेहरा देख कर बीडीओ देते हैं काम- विधायक दूधराम

उप्र बस्ती जिले के कुदरहा ब्लॉक के सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख अनिल दूबे की अध्यक्षता, और महादेवा विधायक दूधराम की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। कार्यक्रम की शुरुआत एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र ने एजेंडा पढ़ कर किया। पहली बार विकासखंड की किसी बैठक में पहुंचे महादेवा विधायक ने अपने सम्बोधन में बीडीओ पर तीखे तंज किए। कहा कि विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के होना चाहिए। बीडीओ की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप प्रधानों का चेहरा देखकर काम देते हैं, ऐसी शिकायतें मिल रही हैं। प्रधानों को विश्वास दिलाया कि वह हमेशा उनके सुख दुख में साथ खड़े हैं। अनिल दूबे ने ने कहा कि आवास सूची शीघ्र बनने वाली है, सभी अपने-अपने गांव के पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाए। बीडीओ कुलदीप कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास का सर्वे टेक्निकल टीम की ओर से शीघ्र होने जा रहा है। आवास की पात्रता की श्रेणी में परिवर्तन हुआ है।
जिला पंचायत सदस्य ब्रह्मदेव यादव देवा ने प्रधानों का मनरेगा बजट बढ़ाने की मांग किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य बालकृष्ण त्रिपाठी ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों का पक्ष रखा। सीडीपीओ देवेंद्र मिश्रा, संदीप अमेटा, देवेंद्र यादव, राधा गुप्ता ने अपने-अपने विभाग के बारे में बताया।

Back to top button