मयूर स्कूल में स्कॉलशिप टेस्ट से पाए एडमिशन
अशोक झा, सिलीगुड़ी: हर माता पिता के सपना होता है की उनका बच्चा अच्छे स्कूल में बढ़े। इसमें दिक्कत आती है पैसे की। शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मेलन के अवसर पर स्कूल की ओर से घोषणा की गई की मयूर स्कूल में नामांकन के लिए आपको पैसे की चिंता नही है। घोषणा की गई की 28 अक्तूबर तक स्कूल प्रांगण में स्कॉलशिप टेस्ट में जो बच्चे अच्छे नंबर लाते है उनका नामांकन 40 फीसदी स्कॉलशिप के साथ होगा। इतना ही नहीं इस स्कूल में शिक्षा के साथ खेलकूद का स्तर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करने की शुरुआत हो चुकी है। यही कारण है की अर्जुन टेबल टेनिस की कोच मांतू घोष ने कहा की उनका सपना था की अजमेर के मेयो की तरह मयूर स्कूल की स्थापना सिलीगुड़ी में हो। वह पूरा हुआ है। वह आज घोषणा की है की आने वाले दिनों में राष्ट्रीय खिलाड़ियों को लेकर इस स्कूल में एक टूर्नामेंट करवाएगी। इसके माध्यम से यहां के बच्चों का खेल में भविष्य सुरक्षित किया जाएगा।