ममता के त्यागपत्र को लेकर छात्र कोलकोता और उत्तर बंगाल में बड़े आंदोलन की तैयारी
सचेतन समाज की ओर से किया जाएगा अनोखा विरोध प्रदर्शन
अशोक झा, सिलीगुड़ी: आरजी कर कांड के बाद से लगातार आंदोलन कर रहे पश्चिम बंगाल छात्र समाज ने दुर्गा पूजा से पहले फिर से नवान्न की ओर अभियान करने की योजना बनाई है।
वही सिलीगुड़ी में सचेतन समाज की ओर से अर्जुन पुरस्कार विजेता मांतू घोष के नेतृत्व में 9 सितंबर के अहले सुबह 4 बजे से 6 बजे तक शहर के प्रमुख सड़कों पर मंगल पाठ और शपथ पाठ का आयोजन किया जाएगा। 27 अगस्त को किए गए नवान्न अभियान के दौरान कई जगहों पर हिंसक झड़पें हुई थीं और कई नेताओं की गिरफ्तारी भी हुई थीं।रिहा होने के बाद अब संगठन ने एक नया आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर ली है। 27 अगस्त को जब उन्होंने नवान्न अभियान का आह्वान किया था, तो कोलकाता और हावड़ा में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। पुलिस ने कई नेताओं को गिरफ्तार किया था, लेकिन अब उन्हें जमानत मिल चुकी है। संगठन के नेताओं का कहना है कि वे जल्द ही नए कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे। छात्र समाज के प्रतिनिधि शुभंकर हालदार ने कहा, “हम फिलहाल अपने अगले कार्यक्रम के बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं, क्योंकि कुछ भी तय नहीं हुआ है। लेकिन आरजी कर कांड के विरोध में हमारा आंदोलन जारी रहेगा और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर बड़ा कार्यक्रम होगा। छात्र समाज का मानना है कि उनका नवान्न अभियान सफल रहा। अभियान के दौरान कोलकाता और हावड़ा में कई छोटे-छोटे जुलूस निकाले गए थे, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने विशेष तैयारियां की थीं। पुलिस ने आंसू गैस, वाटर कैनन और लाठीचार्ज का भी इस्तेमाल किया था, जबकि जुलूस से पुलिस पर पथराव होने का आरोप लगा। इस झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने अभियान से पहले ही कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था, जिनमें सायन लाहिड़ी का नाम प्रमुख था। हालांकि, हाईकोर्ट से सायन को जमानत मिल गई थी और सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्य सरकार की अपील को खारिज कर दिया था। इस कानूनी जीत को आधार बनाकर छात्र समाज ने फिर से आंदोलन करने की योजना बनाई है। शुभंकर ने कहा, “आम जनता ने हमारे आह्वान का समर्थन किया और अदालत ने भी माना कि हमने कुछ गलत नहीं किया। अब हम और बड़े स्तर पर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग के साथ आंदोलन करेंगे। पिछले नवान्न अभियान के बाद पुलिस पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने बंगाल बंद का आह्वान किया था। उस समय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने लालबाजार की ओर मार्च किया था और सायन ने रिहाई के बाद विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया था। इस बार भी क्या बीजेपी समर्थन देगी? इस पर शुभंकर ने कहा, “अगर राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी छात्रों के आंदोलन के साथ खड़ी होती है, तो इसमें क्या बुरा है? लेकिन हमने कभी किसी से मदद नहीं मांगी और आगे भी नहीं मांगेंगे।”शुभंकर ने बताया कि अब छात्र समाज को सोशल मीडिया के जरिए बड़ा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, “कूचबिहार के माथाभांगा में लोगों पर अत्याचार हुआ है, हम जल्द ही वहां जाकर पीड़ितों से मिलेंगे।” शुभंकर ने दावा किया कि पिछले नवान्न अभियान में मुख्य रूप से दक्षिण बंगाल के लोग शामिल हुए थे, लेकिन इस बार उत्तर बंगाल से भी लोग जुड़ेंगे। उन्होंने कहा, “उत्तर बंगाल से भी कई लोग हमसे संपर्क कर रहे हैं और हम ऐसा कार्यक्रम बनाएंगे, जिसमें पूरे राज्य के लोग हिस्सा ले सकें। यह कार्यक्रम दुर्गा पूजा से पहले आयोजित होगा।”