उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर में हुई एक हत्या ने राजनीति को और भी गर्माया

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में संदेशखली के मामले ने जोर पकड रखा है। इसी बीच उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर में हुई एक हत्या ने राजनीति को और भी गर्मा दिया है। बंगाल में चुनाव से पहले खूनी खेल का पुराना इतिहास रहा है और इस बार भी लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल की सड़कें खून से लाल होने लगी हैं। इतने में आए बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए उनकी हत्या कर दी। टीएमसी नेता बिजनदास उत्तर 24 परगना में अशोकनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और वह गुमा नंबर 1 पंचायत के उप मुखिया भी थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर बारासात लोकसभा क्षेत्र की सांसद डॉ. काकुली घोष दस्तीदार ने शोक जताया है। उन्होंने बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका है। दरअसल कुछ दिन पहले ही टीएमसी नेता बिजनदास का एक स्थानीय जमीन कारोबारी गौतम दास के साथ झड़प हुई थी। पुरानी रंजिश में वारदात की आशंका: बताया जा रहा है कि इनके बीच इनके बीच कुछ लेनदेन का विवाद था। इसके अलावा पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव का भी झगड़ा भी अब तक चल रहा था। उपमुखिया चुने जाने के बाद से ही बिजनदास विपक्षी नेताओं के निशाने पर थे। पुलिस के मुताबिक बिजनदास को नजदीक से गोली मारी गई है। गोली उनके सिर में और कान के पास लगी है। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे उनके समर्थक और अन्य लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।।आज होगा शव का पोस्टमार्टम: सूचना मिलने पर अशोक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को बिजनदास के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं संदेह के अधार पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया है. गांव के मुखिया मानव कल्याण मजूमदार के मुताबिक उनके समर्थक रैंचो ने बिजनदास को खाने पर बुलाया था, जहां उन्हें गोली मारी गई है। मजूमदार के मुताबिक रात में सोते समय गौतमदास ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button