नगर पंचायत रुधौली के बोर्ड की बैठक में नौ करोड़ रुपए बजट का पास
नगर पंचायत रुधौली के बोर्ड की बैठक में नौ करोड़ रुपए बजट का पास
उप्र बस्ती जिले में आदर्श नगर पंचायत रुधौली के बोर्ड की बैठक बुद्धवार को हुई। चेयरमैन धीरसेन निषाद की अध्यक्षता में शहीद कीर्तिकर निषाद सभागार में बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत के सभी वार्डों में विकास पर चर्चा की गई। बैठक में नौ करोड़ रुपए बजट का प्रस्ताव पारित हुआ।
बोर्ड की बैठक में ईओ कीर्ती सिंह ने बताया कि नगर पंचायत में विवाह घर का निर्माण होगा। सरघाट माता के मंदिर तथा बाबा भिटेश्वर नाथ मन्दिर के जीर्णोद्धार कराया जाएगा। नगर पंचायत में रैन बसेरा एवं ओपेन जिम के साथ सभी वार्डों के मुख्य मार्ग पर गेट बनाया जाएगा।
नगर पंचायत के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। सभासद गुलाबा देवी, सुशीला देवी, गुंजन आर्या, सुजीत सोनी, प्रतीक सिंह, विनोद कुमार, अनिल मौर्या, पंकज कुमार शशांक, पंकज सिंह, लक्ष्मण, मोहम्मद इस्माइल आदि उपस्थित रहे।