रायबरेली में ड्यूटी पर लापरवाही में 50 सिपाही लाइन हाजिर
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने पुलिसिंग बेहतर करने के लिए जिले के आधे से अधिक थानों में तैनात 50 सिपाहियों को लाइन में भेज दिया। ये सिपाही काफी दिनों से थानों में जमे थे। माना जा रहा है कि अभी दरोगा और इंस्पेक्टर में भी फिर बदल हो सकते हैं।
डॉ यशवीर सिंह की तैनाती के बाद ही जिले में आपराधिक घटनाएं एकाएक बढ़ गई थीं। इन घटनाओं को रोक लगाने के लिए कप्तान ने बदलाव शुरू कर दिए।
पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली, खीरों, महराजगंज, सलोन, डीह, नसीराबाद, शिवगढ़, लालगंज, जगतपुर, गदागंज, सरेनी, गुरुबख्शगंज, डलमऊ, मिल एरिया व भदोखर थाना के 50 सिपाहियों को पुलिस लाइन भेज दिया है। ये सिपाही काफी दिनों से थानों में जमे थे। अब इनको लाइन में भेजा गया है।