एक्शन मेंआए एसपी छह थाना प्रभारियों समेत 75 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों का कार्यक्षेत्र में बदला

एक्शन मेंआए एसपी छह थाना प्रभारियों समेत 75 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों का कार्यक्षेत्र में बदला

उप्र बस्ती जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एसपी ने छह थाना प्रभारियों समेत 74 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया है। बदले गए थाना प्रभारियों में महिला थाना, छावनी, दुबौलिया, पैकोलिया, नगर और मुडेरवा थाना शामिल है। इसके अतिरिक्त पांच सेल और प्रकोष्ठ प्रभारी भी बदले गए हैं।
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एंटी रोमियो स्क्वायड प्रभारी डॉ. शालिनी सिंह को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, चुनाव सेल से निरीक्षक अनिल कुमार दुबे को प्रभारी निरीक्षक छावनी, ऑपरेशन त्रिनेत्र से निरीक्षक मोतीचंद को प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया, एएचटीयू की संजू यादव को थानाध्यक्ष पैकोलिया, चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर देवेन्द्र सिंह को थानाध्यक्ष नगर, एसएसआई वाल्टरगंज द्वारिका प्रसाद को थानाध्यक्ष मुंडेरवा बनाया गया है। थानाध्यक्ष दुबौलिया चंद्रकांत पांडेय को एसएसआई पैकोलिया, प्रभारी निरीक्षक नगर जयवर्धन सिंह, थानाध्यक्ष मुंडेरवा अभिमन्यु सिंह, प्रभारी निरीक्षक छावनी राजेश तिवारी और प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया रामफल चौरसिया को अपराध शाखा भेजा गया है।
कोतवाली से निरीक्षक अनिल कुमार यादव को प्रभारी त्रिनेत्र, चौकी इंचार्ज दक्षिण दरवाजा राहुल गुप्ता को थाना परसुरामपुर, चौकी प्रभारी नगर ओमप्रकाश मिश्र को चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा, चुनाव सेल से चंद्रप्रकाश यादव को चौकी प्रभारी गनेशपुर, पुलिस लाइन से अनंत मिश्र को चौकी प्रभारी बभनान, विश्वमोहन राय को चौकी प्रभारी अस्पताल, रामानंद सिंह को चौकी प्रभारी बड़ेवन, अतुल कुमार अंजान को चौकी प्रभारी मड़वानगर, अजय यादव को चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर, चौकी प्रभारी मड़वानगर जयबिन्द यादव, चौकी प्रभारी अस्पताल राम अधार चौहान, चौकी प्रभारी बड़ेवन आनंद कुमार सिंह को कोतवाली, चौकी प्रभारी गनेशपुर विवेकानंद तिवारी को चौकी प्रभारी फुटहिया बनाया गया है।
इसके अलावा 55 उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन व थानों से अन्य थानों पर तैनाती दी गई है

Back to top button