भाजपा सरकार ने लद्दाख के लोगों के साथ किया है धोखा- डिंपल

 

मैनपुरी जनपद के कस्बा नवीगंज में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची सांसद डिंपल यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने लद्दाख के लोगों के साथ धोखा किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने लद्दाख के लोगों से जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किया बल्कि उनके हक और अधिकार को छीन लिया है।
डिंपल यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में देश की जनता, युवा, किसान, पत्रकार सब परेशान है जो भी इसके खिलाफ आवाज अपनी बुलंद करता है तो उसे जेल भेज दिया जाता है।
सांसद डिंपल ने कहा कि प्रदेश का बेरोजगार युवा नौकरी के लिए इधर-उधर भटक रहा है महिलाएं भयभीत है, अनुसूचित लोगों के साथ अत्याचार हो रहा हैआलम यह है कि लोगों को थाने में जाने से डर लगता है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या की जनता ने भाजपा को सबक सिखाने का काम किया है वहां की जनता ने यह बता दिया है कि धर्म और जाति पर अब नहीं लगाया जा सकेगा।
सांसद डिंपल यादव ने कहा कि रावण वध का मतलब पुतला दहन करना ही नहीं होता है बल्कि बुराइयों को मतकर अच्छाइयों के लिए काम करना है।

Back to top button