गोण्डा के मेहनौन विधानसभा की बदहाल सड़कें, जोखिम में जान

रोड नहीं तो वोट नहीं के लगाये नारे,आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का करेंगे बहिष्कार

गोंडा। वर्तमान शासन सत्ताधारी सहित अधिकारियों को मेहनौन विधानसभा क्षेत्र की ये खस्ता हाल सड़कें दिखाई नहीं देती। यहां करीब आधा दर्जन से अधिक मार्गो की दुर्दशा अपनी बदकिस्मती को कोस रही है। बड़े-बड़े गड्ढे उजड़ी गिट्टियां तों वहीं कुछ सड़कें कच्चे मार्ग में तब्दील हैं जो लोगों के जान की दुश्मन बनती जा रही हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने वर्तमान सरकार के इस निरंकुश कार्य शैली से नाराजगी जताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार करने का जमकर नारा लगाया। इटियाथोक के विशुनपुर तिवारी मजरे पांचू पुरवा होते हुए लखनीपुर मार्ग को जोड़ने वाली खस्ताहाल सड़क की शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है। बरसात के समय इसकी स्थिति नारकीय बन जाती है। यहां बड़े-बड़े घासों के बीच खतरनाक गड्ढे राहगीर सहित छात्र-छात्राओं के लिए मुसीबत बने हुए हैं। आफत अली, आज्ञाराम, शालिक राम, बेकारू वर्मा सहित अन्य लोगों के साथ भारी संख्या में महिलाएं शनिवार सुबह करीब 8 बजे सड़क पर उतरकर रोड नहीं तो वोट नहीं व आगामी विधानसभा में मतदान बहिष्कार करने का जमकर नारे लगाए और वर्तमान सरकार के इस निरंकुश कार्य शैली से बेहद नाराजगी जताई। मीडिया को दिए गए बयान में बताया गया कि इस मार्ग से हजारों की आबादी प्रति दिन गुजरती है। तबीयत बिगड़ने पर मरीजों को चारपाई पर लिटाकर अस्पताल ले जाना पड़ता है। जगह-जगह गड्ढे और गड्ढे में जमा बरसाती पानी राहगीर सहित छात्र-छात्राओं के लिए मुसीबत बना हुआ है। आक्रोशित लोगों ने बताया कि आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में हम लोग वर्तमान शासन सत्ताधारियों का विरोध कर मतदान बहिष्कार करेंगे। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में जहां एक और योगी सरकार गड्ढा मुक्त अभियान का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी ओर मेहनौन विधानसभा क्षेत्र की यह हकीकत विकास कार्य से बिल्कुल जुदा है जिसकी जांच कराया जाना नितांत आवश्यक है।

Back to top button