डांडिया में लोगों ने जमकर मचाया धमाल, नोएडा के मॉल्स में हुआ रंगारंग आयोजन

नोएडा- नोएडा में इस बार डांडिया का जोश और मस्ती मॉल्स में भी देखने को मिली। सेक्टर 75 स्थित स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल में डांडिया नाइट्स का आयोजन हुआ, जिसमें डीजे अभी इंडिया और डीजे परिशा के मस्ती भरे गानों पर लोगों ने जमकर डांडिया किया। रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे लोग मस्ती करते हुए डांस फ्लोर पर नजर आए। यह आयोजन सभी के लिए निशुल्क था, जिससे बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और शानदार शाम का आनंद लिया।
वहीं, सेक्टर 18 के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में भी डांडिया नाइट्स का आयोजन किया गया। यहां प्रसिद्ध सिंगर सागरिका देब ने अपने हिट गानों से दर्शकों का दिल जीत लिया। मॉल के खूबसूरत माहौल में लोग गरबा और डांडिया के साथ एक-दूसरे के साथ मिलकर खुशियों का जश्न मनाते नजर आए।