जालौन में 20 फीट लंबा अजगर निकलने से मची भगदड

 

जालौन के कोंच कस्बे में गुरुवार को देर रात एक खौफनाक अजगर निकल पडा। जिसे देखकर लोगों मे भगदड मच गयी। यहां के मोहल्ला गांधीनगर के नहर पटरी के पास लगभग 20 फीट लंबा विशालकाय अजगर झाडियों से बाहर निकल आया। अजगर को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत वनविभाग और पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ लिया।
कोंच कोतवाली क्षेत्र मे नहर के पास बड़ा अजगर निकलने पर लोग शोर मचाने लगे और वहां से भाग खड़े हुए। इस अजगर को देखने के लिए काफी भीड़ लग गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग काफी हैरान हैं और सोच में पड़े हैं कि आखिर इतना बड़ा अजगर इस इलाके में आया कैसे ? इस बारे मे लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं।

Back to top button