छठ पर्व पर लखनऊ मंडल पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशनो पर यात्रियो के लिए व्यापक किये गये व्यापक प्रबंध

लखनऊ। लखनऊ मंडल पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा लखनऊ जं, बादशाहनगर, ऐशबाग जं, गोंडा जं, बस्ती, खलीलाबाद, सीतापुर तथा गोरखपुर जं पर छठ पर्व के मद्देनजर रेल यात्रियों की सहायता एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित करने हेतु व्यापक प्रबंध किए गए हैं । जिसमें स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान द्वार , टिकट काउंटर , ATVM काउंटर , यात्रियों हेतु होल्डिंग एरिया, बैटरी कार की सुविधा, हेल्प डेस्क, मेडिकल असिस्टेंस बूथ, एम्बुलेंस तथा क्यू मैनेजिंग हेतु 24 घंटे वाणिज्य तथा रेल सुरक्षा बल के कर्मियों द्वारा विशेष योगदान एवं निगरानी की जा रही है।
टिकट मूल्य के त्वरित भुगतान हेतु QR code/UPI payment की सुविधा सभी काउंटरों पर प्रदान की गई है।
विशेष प्रबंधों की निगरानी हेतु उपरोक्त सभी स्टेशनों पर 24 घंटे के लिए शिफ्ट वार मंडल के राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी 15 नवंबर तक लगाई गई है।

Back to top button