गोण्डा में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग,एक दर्जन दुकानें जलकर खाक

कटरा बाजार नगर पंचायत के पीपल चौराहे की है घटना

 

कटरा बाजार, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कटरा बाजार नगर पंचायत के पीपल चौराहे के पास रात करीब दो बजे एक सब्जी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई,जो तेजी से आसपास की अन्य दुकानों में फैल गई। इस हादसे में करीब एक दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग लगने से दुकानदारों को लाखों रुपये का नुक़सान हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद करीब एक घंटे में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। रामदीन की सब्जी की दुकान से शुरू हुई आग ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों से उठती लपटों और भारी धुएं के कारण स्थानीय लोग आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से आग को और अधिक फैलने से रोका जा सका। इस हादसे से प्रभावित कई दुकानदारों के रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। वहीं तहसील प्रशासन ने घटना स्थल पर राजस्व विभाग के कर्मचारियों को भेजकर नुकसान का आंकलन करने का निर्देश दिया है। कटरा बाजार क्षेत्र के विधायक बावन सिंह ने भी जिला स्तरीय अधिकारियों से बात करके पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जल्द ही नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर पीड़ितों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि इस अग्निकांड की घटना ने क्षेत्र के दुकानदारों की चिंता बढ़ा दी है और प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की जा रही है ताकि प्रभावित दुकानदार अपने कारोबार को दोबारा शुरू कर सकें।

Back to top button