Basti News: सीएमओ की जांच में बिना पंजीयन संचालित मिला अस्पताल
Basti News: सीएमओ की जांच में बिना पंजीयन संचालित मिला अस्पताल
उप्र ,बस्ती जिले के बनकटी क्षेत्र के उसका में बिना पंजीकरण के ही मेडिकल स्टोर एवं क्लीनिक संचालित होता पाया गया। सीएमओ डॉ. आरएस दूबे के पहुंचते हड़कंप मच गया। जांच के दौरान क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। मौके पर मरीजों को भर्ती कर उपचार भी करते हुए पाया गया। सीएमओ ने बताया कि आईजीआरएस पर शिकायत मिली थी कि उसका में बिना पंजीकरण के मेडिकल स्टोर की आड़ में क्लीनिक चल रहा है। छापेमारी के दौरान दो मरीज भर्ती मिले। सीएमओ ने दोनों का बयान दर्ज किया। इसके अलावा ओपीडी भी चल रही थी। 10 मरीज बैठे मिले। सीएमओ ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर एलोपैथ दवा बिक्री के लिए ही लाइसेंस है, जबकि मौके पर जानवरों से संबंधित दवाएं भी उपलब्ध पाई गई। बताया कि क्लीनिक के लिए कोई लाइसेंस नहीं है। संचालक गोविंद को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। सीएमओ ने कहा कि संबंधित संचालक के ऊपर केस दर्ज कराया जाएगा। क्लीनिक संचालित करने के लिए कोई वैध डिग्री भी नहीं मिली है।