BHU के हिन्दी विभाग के सेमिनार में दलित छात्र के साथ मारपीट ; चौकी पर दबंग छात्र के पक्ष से पीड़ित से माफी मांगते रहे आयोजक प्रोफेसर
वाराणसी। BHU के हिन्दी विभाग द्वारा कृषि विज्ञान संकाय के शताब्दी प्रेक्षागृह में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में परास्नातक के पूर्व छात्र के साथ मारपीट की घटना सामने आई है।
दिनांक 19/11/2024 को हिन्दी विभाग के द्वारा कृषि विज्ञान संस्थान में एक अंतराष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन कराया गया था जिसमें विद्वत जनो को सुनने के लिए पीड़ित छात्र भी वहाँ गया था | गोष्ठी ख़त्म होने के बाद भोजन की व्यवस्था थी।पीड़ित जब खाने के लिए लाइन में लगा तब तो वह कतार में लगभग सबसे अंत में लगा। कतार में खड़े पीड़ित छात्र की जब खाना लेने की बारी आई तो उसने खाना बाँट रहे अपने ही क्लासमेट “राकेश कुमार सिंह” से कहा कि ,”मुझे भी कुछ खाना दे दो” तो उसने मुझे घूर कर देखा और बेवजह गालियाँ बकने लगा , मैं फिर भी मैं चुप रहा और शांति पूर्वक बिना कुछ बोले वहाँ से पुनः सेमिनार हॉल में चला गया।
जब मैं सेमिनार हॉल में बैठा था तभी बाद में राकेश ने मुझे फ़ोन करके बाहर बुलाया और राकेश कुमार सिंह के साथ गौरव सिंह तथा एक अन्य लड़का जिसको पीड़ित छात्र नहीं जनता तीनों मिलकर मारने लगें और जातिसूचक और माँ बहन की गन्दी गंदी गालियाँ देने लगे।
पीड़ित छात्र ने जैसे तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
पीड़ित छात्र ने सीर चौकी में घटना की जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया वैसे ही कार्यक्रम के आयोजक में से एक और हिंदी विभाग के एक सहायक प्रोफेसर सत्यप्रकाश पाल अपने दल बल के साथ आरोपी छात्र के तरफ से माफी मांगने सीर पुलिस चौकी पहुंच गए।
और पीड़ित छात्र पर गुरु शिष्य परंपरा का, क्षेत्रवाद का भावनात्मक दबाव डाल के प्रार्थना पत्र वापस लेने का दबाव भी बनाने लगे। लेकिन पीड़ित छात्र मुकदमा दर्ज कराने के अपने निर्णय पर अडिग रहा।
हालांकि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। मुकदमा दर्ज करने के नाम पर पीड़ित छात्र को दो दिन से पुलिस चौकी दौड़ाया जा रहा है।