लीग मैच में विद्युत ऑपरेशन ने यांत्रिक विभाग को 33 रनों से पराजित किया

वाराणसी 25 नवम्बर,2024; मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी श्री बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर चल रही अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज 25 नवम्बर,2024 को वाराणसी मंडल के मिनी स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दसवां मैच विद्युत ऑपरेशन और यांत्रिक विभाग के बीच में खेला गया ।विद्युत ऑपरेशन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए । विद्युत विभाग की तरफ से अखिल कुमार ने 31 बॉल पर चार चौकों और तीन छक्को की मदद से 46 रन ,विनोद यादव ने 19 बॉल पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 37 रन नासिर हुसैन ने 21 बॉल पर तीन चौके की मदद से 21 रन,ऐश्वर्या ने 11 बॉल पर तीन चौके और तीन एक छक्के की मदद से 21 रन और साकेत आनंद ने 10 बॉल पर 15 रन बनाए । यांत्रिक विभाग की तरफ से रवि शंकर ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट, सुजीत यादव ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए और मुकेश राय को एक विकेट मिला ।178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यांत्रिक विभाग की पूरी टीम 18.5 ओवर में 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।विद्युत ऑपरेशन ने मैच 33 रन से जीतकर पूरे 2 अंक प्राप्त कर लिए ।यांत्रिक विभाग की तरफ से नीतीश कुमार ने 30 बॉल पर छह चौके की मदद से 37 रन आसिफ ने 16 बॉल पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 37 रन बनाए दीपक श्रीवास्तव ने 11रन .और प्रशांत ने 15 रन बनाये ।विद्युत ऑपरेशन की तरफ से नाजिर हुसैन ने चार ओवर में 26 रन देखकर तीन विकेट लिए विपिन कुमार और रामदयाल यादव को दो-दो विकेट प्राप्त हुआ ।आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ खिलाड़ी श्री कलाम अली खान के द्वारा विद्युत ऑपरेशन के नादिर हुसैन को दिया गया ।
कल प्रतियोगिता में दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच संरक्षा और लेखा विभाग के बीच तथा दूसरा मैच विद्युत सामान्य और वाणिज्य विभाग के बीच खेला जाएगा ।

 

Back to top button