बलपूर्वक ट्रैक्टर ले जाना पड़ा भारी,वसूली एजेंटो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
कटरा बाजार,गोंडा। थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पीड़ित व्यक्ति की तहरीर व न्यायालय के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने कोटक महिंद्रा बैक लिमिटेड कम्पनी के वसूली एजेंटो के विरुद्ध पुलिस ने डकैती का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना थाना कटरा बाजार अन्तर्गत ग्राम पिपरा पदुम से जुड़ी है। यहां के निवासी रामअदालत ने तहरीर में कहा है की 13 जनवरी 2021 क़ी सुबह करीब 4 बजे वह मैजापुर चीनी मिल से गन्ना क़ी तौल कराकर अपने ट्रेक्टर-ट्राली से वापस घर आ रहा था। अभी वह करीब एक किलोमीटर आगे आया था। उसी बीच दो चार पहिया गाड़ी से 10 वसूली एजेंट पहुंचे औऱ बलपूर्वक उसका ट्रेक्टर लेकर चले गये। आरोप है की उसने थाने के साथ पुलिस अधीक्षक क़ो भी प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार राजेश सिंह ने बताया की मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।