Basti News: आधार कार्ड बनाने के नाम पर धनउगाही के आरोप में दो ब्रांच पोस्ट मॉस्टर सहित तीन कर्मी निलंबित

Basti News: आधार कार्ड बनाने के नाम पर धनउगाही के आरोप में दो ब्रांच पोस्ट मॉस्टर सहित तीन कर्मी निलंबित

उप्र बस्ती जिले में सल्टौआ उप डाकघर पर आधार कार्ड बनाने के नाम पर धनउगाही कर रहे दो ब्रांच पोस्ट मॉस्टर(बीपीएम) सहित तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। संचार मंत्रालय, डाक विभाग (पूर्वांचल) गोरखपुर के निदेशक आरवी चौधरी ने शनिवार को उप डाकघर का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने धन उगाही के मामले को रंगेहाथ पकड़ लिया। निदेशक ने तत्काल आरोपी कर्मियों के निलंबन व विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया। डाक अधीक्षक रविप्रकाश व निरीक्षक डाकघर उप मंडल डुमरियागंज शुभम गौरव मामले की जांच कर रहे हैं।
सल्टौआ ब्लॉक के अमरौली-शुमाली के बरहपुर पुरवा निवासी आरवी चौधरी को क्षेत्र से लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि आधार कार्ड बनाने के नाम पर उपडाकघर सल्टौआ में लोगों से 100 से 300 रुपये तक वसूला जा रहा है। शिकायत की जांच करने के लिए निदेशक शनिवार को खुद उपडाकघर पहुंच गए। किसी को बिना कुछ बताए वह अपने बच्चे के साथ वहां कतार में लग गए जिस काउंटर पर आधार का पंजीकरण हो रहा था। बताया जा रहा है कि जब उनकी बारी आई तो उनसे भी आधार कार्ड बनाने के लिए 100 रुपये की मांग की गई। उन्होंने पहले काउंटर पर अच्छी तरह से पूछताछ किया, फिर अपना परिचय दिया। परिचय देने के साथ ही उपडाकघर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिले व आसपास के अधिकारी भी वहां पहुंच गए। शिकायत की जांच शुरू कर दी गई। निदेशक ने ब्रांच पोस्टमॉस्टर अवधेश सिंह, दिलीप कुमार व एक अन्य कर्मी को तत्काल निलंबित करने का आदेश मौके पर दिया।

Back to top button