Basti News: लुंबनी-दुद्धी मार्ग पर सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत

Basti News: लुंबनी-दुद्धी मार्ग पर सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत

उप्र बस्ती जिला में लुंबनी-दुद्धी मार्ग पर नगर थानाक्षेत्र स्थित खड़ौआ करहली मोड़ पर सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर ट्रेलर व बाइक के बीच टक्कर से हुआ। बाइक सवार दो लोगों में एक मौके पर, दूसरे की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। मौके पर रामवृक्ष चौधरी की मौत हो गई तो दयानंद मिश्र ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।

दुबौलिया थानाक्षेत्र के गोबरहिया निवासी दयानन्द मिश्र उर्फ पल्लन (47) पुत्र बृजभूषण मिश्ररामवृक्ष चौधरी (42) पुत्र श्रीनेवास चौधरी निवासी नरहरपुर शुक्रवार को बाइक से बस्ती जा रहे थे। अभी नगर थानाक्षेत्र के खड़ौवा जाट के करहली मोड़ के पास पहुंचे थे कि बाइक की ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने रामवृक्ष चौधरी को मृत घोषित कर दिया। दयानन्द मिश्र को गंभीर अवस्था में लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन एम्बुलेंस से लेकर लखनऊ जा रहे थे।

छावनी के पास पहुंचे थे कि दयानंद मिश्र ने दम तोड़ दिया। परिजन शव को लेकर वापस जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पीएम कराने की तैयारी में जुटी है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है।

Back to top button