प्रेमिका की हत्या करके झाड़ी में फेका, लोगों ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग जाम

अशोक झा, सिलीगुड़ी: अलीपुरद्वार में प्रेमी पर प्रेमिका का हत्या कर झाड़ी में फेंकने का आरोप लगा है। घटना से बुधवार को जिले के बंद दलसिंगपाड़ा चाय बागान में तनाव देखा गया। दोषी को सजा देने की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने एशियन हाईवे -48 को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।,हालांकि पुलिस व प्रशासन के आश्वासन पर तीन घंटे बाद प्रदर्शन शांत कर सड़क को जाममुक्त करा दिया गया. दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मलंगी इलाके में हैं। मलंगी से 10 किमी दूर दलसिंगपाड़ा में ऐसी घटनाओं को लेकर हंगामा मचा हुआ है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, दलसिंगपाड़ा बागान की युवती का स्थानीय युवक के साथ प्रेम संबंध था। अचानक दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया. आरोप है कि मंगलवार सुबह प्रेमी के बुलाने पर युवती घर से निकली थी, लेकिन फिर घर नहीं लौटी।युवती का कोई पता नहीं चलने पर परिवार के सदस्यों ने जयगांव पुलिस थाने से संपर्क किया। जिसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़कर थाने ले आई। युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने देर रात चाय बागान की झाड़ी से युवती का शव बरामद कर लिया। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या उसके प्रेमी ने की है. पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।

Back to top button