Basti News:चोरी हुई दो जनरेटर के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

Basti News:चोरी हुई दो जनरेटर के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में हर्रैया थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक ही रात में एक टेंट हाउस के पास से दो जनरेटर चोरी होने की घटना का खुलासा कर दिया है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि चोरी हुए साढ़े सात केवी व दस केवी के दोनों जनरेटर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिकअप को भी आरोपितों के पास से मिली है। प्रारंभिक छानबीन में इनका कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है।

पेंदा में टेंट हाउस के पास से 17 जनवरी की देर रात दो जनरेटर चोरी हो गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। इस दौरान आरोपितों से जुड़े कुछ सुराग भी पुलिस के हाथ लगे थे। एसपी के अनुसार नाकाबंदी के दौरान मंगलवार की देर हर्रैया थानाक्षेत्र के पिनेसर के पास नाकाबंदी के दौरान तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इनमें शिवम राजभर, जगदीश राजभर निवासी सरैया थाना हर्रैया और प्रिन्स शर्मा निवासी सिकटिहवा थाना दुबौलिया शामिल हैं।

इनके कब्जे से चोरी के दोनों जनरेटर व वारदात में प्रयुक्त पिकअप बरामद कर ली गई है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस में प्रभारी निरीक्षक हर्रैया तहसीलदार सिंह, निरीक्षक जय प्रकाश चौबे, प्रभारी एसओजी चन्द्रकान्त पांडेय, प्रभारी सर्विलांस शशिकान्त, हर्रैया थाने के एसआई इन्द्रेश यादव, कांस्टेबल योगेश यादव, पवन यादव, विश्वजीत विश्वकर्मा, सर्विलांस के हेड कां.देवेश यादव, कांस्टेबल संतोष यादव, एसओजी के हेड कां. रमेश यादव, इरशाद खां, धर्मेन्द्र कुमार, अभय उपाध्याय, कां.चन्दन कुमार व शिवम यादव शामिल रहे।

Back to top button