इस्लामपुर की नाबालिग का धारदार हथियार से गला कटा शव बिहार के मकई खेत में मिला

डीएसपी ने शुरू की जांच, जलसा से हुई थी गायब

 

अशोक झा, सिलीगुड़ी: बंगाल की एक नाबालिग का शव बिहार के किशनगंज जिला के पोठिया थाना इलाके में मकई खेत में पाया गया। नाबालिग की उम्र 16 साल है। पुलिस के मुताबिक लड़की का गला किसी धारधार हथियार से गला रेता गया है। नाबालिग की शिनाख्त रहीमा बेगम खैरबारी इस्लामपुर बंगाल के रूप में हुई है। मौके पर जांच के लिए पहुंचे ठाकुरगंज एसडीपीओ-2 मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि मकई के खेत में एक नाबालिग लड़की का शव मिला है। वह पड़ोस के बंगाल स्थित खैरबाड़ी गांव की रहने वाली है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस्लामपुर थाना को भी सूचित किया गया है। दोषी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे। सूचना मिलते ही ठाकुरगंज एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हत्या मामले में जांच जारी है। मकई खेत में शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मिल रही जानकारी के अनुसार किशोरी रहीमा बेगम बीती 29 जनवरी की रात अपने से एक किलोमीटर की दूर सिंघारी गोबिंदपुर गांव में आयोजित जलसा कार्यक्रम देखने के लिए घरवालों को बताकर निकली थी। वहां से वह वापस घर नहीं लौटी। 30 जनवरी की सुबह परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका था। शनिवार की सुबह किशोरी रहीमा बेगम के शव मिलने के बाद इलाके में खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी। इस घटना के बाद कई गांव से सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे। बता दें कि किशोरी के गर्दन एवं शरीर पर धारदार हथियार के कई जख्म मिले हैं। वहीं किशोरी की आंखों को भी नष्ट कर दिया गया है। किशोरी की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मौके पर एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह, पीएसआई अखिलेश कुमार,पीएसआई प्रदीप कुमार,पीएसआई पूजा कुमारी सहित पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो.जमशेद आलम व अन्य लोग इस घटना पर विस्तृत चर्चा कर रहे है।

Back to top button