Author: Roaming Express
उप्र बस्ती जिले में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई के मामले में दूसरी एफआईआर दर्ज होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस में हड़कंप मच गया है। पहली एफआईआर 22 नवम्बर को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में गोयल फार्मा, पांडेय बाजार के खिलाफ दर्ज की गई थी। दूसरी बड़ी कार्रवाई 8 दिसंबर को शहर के रहमतगंज-गांधीनगर स्थित गणपति फार्मा पर की गई। जांच में पता चला कि रजिस्ट्रेशन पते पर यह दुकान बंद थी और आसपास के लोगों ने बताया कि यह दुकान सामान्य दिनों में भी अक्सर बंद रहती है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम…
उप्र बस्ती जिले में बिजली विभाग में 125 संविदा कर्मियों की अचानक छटनी के विरोध में मंगलवार को विद्युत वितरण जोन मुख्य अभियंता कार्यालय का संविदा कर्मचारियों ने घेराव किया। कर्मियों का आरोप है कि जिले के विभिन्न 33 केवी उपकेंद्रों पर कार्यरत 125 संविदा कर्मियों को बिना किसी पूर्व सूचना के सेवा से बाहर कर दिया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक राजेंद्र चौधरी और कप्तानगंज विधायक अतुल चौधरी भी धरना स्थल पर पहुंचे। दोनों ने मुख्य अभियंता वीके. गुप्ता से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली। मुख्य अभियंता ने बताया कि उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन…
उप्र बस्ती जिले मे नगर पंचायत रुधौली में डुप्लीकेट फॉर्च्यून सोयाबीन तेल का एक बड़ा मामला सामने आया है। डिस्ट्रीब्यूटर अमित बरनवाल ने माल संदिग्ध होने पर तुरंत कंपनी और संबंधित विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद कंपनी के एएसएम कृष्ण मोहन मिश्रा मौके पर पहुंचे और जांच के बाद तेल डुप्लीकेट होने की पुष्टि की। इसके बाद खाद्य विभाग सक्रिय हुआ और खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश वर्मा ने मौके से नमूने लेकर लैब जांच के लिए भेजे। डीओ एफएसडीए चितरंजन सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की, लेकिन…
उप्र बस्ती मंडल जनसुनवाई समाधान प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण में प्रभावी कार्यप्रणाली के कारण आयुक्त कार्यालय, बस्ती मंडल ने माह नवंबर में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए किए गए सतत प्रयासों का परिणाम है। मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने बताया कि पूरी टीम की संयुक्त मेहनत और जिम्मेदारीपूर्ण कार्यशैली की बदौलत आयुक्त कार्यालय को प्रदेश में शीर्ष स्थान मिला है। इस सफलता पर उन्होंने नोडल अधिकारी एवं अपर आयुक्त (प्रशासन) मनोज कुमार तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार पांडेय, कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अहमद सहित पूरी…
उप्र बस्ती जिले मे वन्देमातरम् सार्धशती उत्सव आयोजन समिति द्वारा सोमवार को शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के लगभग 30 हजार बच्चों ने एक साथ राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ का गान किया। यह कार्यक्रम वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआईजी संजीव त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् भारतीय स्वाभिमान, त्याग और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है। बच्चों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगीत गान भविष्य की पीढ़ी में राष्ट्रीय चेतना…
उप्र बस्ती जिले में सोमवार को पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनन्दन के निर्देशन में यूपी-112 जनपद-बस्ती के पीआरवी कर्मियों को क्राइम सीन किट के प्रयोग और घटना स्थल प्रबंधन के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का आयोजन क्षेत्राधिकारी रूधौली कुलदीप सिंह यादव और प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। प्रशिक्षण में एक काल्पनिक घटना का डेमो प्रस्तुत किया गया, जिसमें एक पीड़ित व्यक्ति अपने दस्तावेजों के साथ कचहरी जाते समय विरोधी व्यक्तियों द्वारा रास्ते में रोककर हमला किया गया और साक्ष्यों को जलाने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना मिलते ही यूपी-112 कर्मी…
उप्र बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को सदर ब्लॉक रोड स्थित स्थानीय मैरिज हॉल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विधि-विधान के साथ कुल 96 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। इनमें 5 मुस्लिम जोड़े भी शामिल रहे, जिनका निकाह पढ़ाया गया। जिसमें सदर ब्लॉक के 41, बनकटी ब्लॉक के 37, नगर पालिका के 5, नगर पंचायत मुंडेरवा के 5, नगर पंचायत बनकटी के 5 तथा गणेशपुर क्षेत्र के 3 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। सदर ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने नवविवाहित जोड़ों…
उप्र बस्ती जिले में नगर पालिका परिषद क्षेत्र में शहर के तेजी से विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। शासन स्तर से विकास कार्य प्रारंभ करने की हरी झंडी मिलने के बाद नगर पालिका ने 2.34 करोड़ रुपये की लागत से विकास का खाका तैयार कर लिया है। इसके तहत गलियों में जलभराव और समस्या दूर करने के लिए बुनियादी ढांचा सुधारने का काम किया जाएगा। 0000000000000000000 नगर पालिका की चेयरमैन नेहा वर्मा ने बताया कि जनता और क्षेत्रीय सभासदों की मांग को देखते हुए शहर में कई स्थानों पर विकास कार्य कराने के लिए प्रस्ताव…
उप्र बस्ती जिले में 115 वर्ष बाद बिछड़े दो परिवारों का मिलन भावुक क्षणों का साक्षी बना। फिजी में बसे भारतीय मूल के रवीन्द्रदत्त अपने पूर्वजों की जन्मभूमि बस्ती जनपद के बनकटी ब्लॉक के कबरा गांव पहुँचे, जहाँ उनके बिछड़े परिजनों से मुलाकात हुई। एक-दूसरे को देखकर परिवार के सदस्यों की आँखें खुशी से छलक उठीं। रवीन्द्रदत्त ने बताया कि अंग्रेज शासनकाल में वर्ष 1910 में उनके परदादा गरीब राम को गिरमिटिया मजदूर बनाकर फिजी भेज दिया गया था, जहाँ उनसे कठोर श्रम कराया गया और उन्हें वापस भारत लौटने नहीं दिया गया। समय के साथ पूरा परिवार फिजी में…
हिंदू सम्मेलन समिति की ओर से निकली भव्य शोभायात्रा उप्र बस्ती जिले में हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भारत की प्राचीन कला, संस्कृति और परंपराओं का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। सुबह से ही शहर में उत्साह और श्रद्धा दोनों का वातावरण देखने को मिला। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने स्वागत द्वार बनाकर शोभायात्रा का अभिनंदन किया और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों एवं प्रमुख चौराहों से गुजरती हुई आगे बढ़ी। रथों पर सजे देवी–देवताओं के विभिन्न स्वरूप, पारंपरिक वेशभूषा में प्रतिभागियों की टोली और सांस्कृतिक झांकियाँ सभी के आकर्षण का…
LATEST NEWS
LANGUAGE
OUR VISITORS







Hits Today : 2693 |
Who's Online : 13 |
CONTACT US
CHIEF EDITOR
Ramesh Mishra
ADDRESS
Shiv Nagar, Turkahiya, Gandhi Nagar, Basti, Uttar Pradesh – 272001
MOBILE NO.
+91 7985035292
EMAIL roamingexpressbst@gmail.com
WEBSITE
www.roamingexpress.com

Hits Today : 2693
Who's Online : 13