Basti News:बस्ती में मुनीम को दुकान में बंधक बना 3 लाख लूटे
Basti News:बस्ती में मुनीम को दुकान में बंधक बना 3 लाख लूटे

बस्ती। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र स्थित पॉलीटेक्निक चौराहे के पास आढ़ती की दुकान से असलहाधारी बदमाशों ने मुनीम को बंधक बना तीन लाख रुपये लूट लिए। मौके पर पहुंचे दो अन्य कर्मियों से बदमाशों की भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक बदमाश का तमंचा, कारतूस और मोबाइल छूट गया। दूसरा बदमाश पिस्टल के सहारे लोगों को पीछे हटाते हुए बाइक तक पहुंचा और साथी के साथ गोरखपुर की तरफ फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर बदमाशों की पहचान हो गई है। उनकी तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है।
पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के बड़ेरिया बुजुर्ग निवासी पंकज कुमार शुक्ला की पॉलीटेक्निक चौराहे और मंडी परिषद के बीच श्रीनवल किशोरी राधा ट्रेडर्स के नाम से फर्म हैं। यह फर्म धान, गेहूं, चावल और अन्य अनाज स्थानीय छोटे व्यापारियों से खरीद करती है और बाहर की मंडियों में बेचती है। शुक्रवार को दिन में 11 बजे दुकान पर बाइक से दो युवक आए। इनकी उम्र करीब 35 से 38 वर्ष के बीच थी