नहीं रहे मनोज (भारत) कुमार मुंबई में ली अंतिम साँस

भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार, जो विशेष रूप से अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और जिन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता है, का 87 वर्ष की आयु में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया।

1967 में बनी फिल्म ‘उपकार’ से देशप्रेम पर बनी फिल्मों की सफल शुरुआत के पश्चात, उन्होंने देशभक्ति की खुशबू में डूबी पूरब और पश्चिम, शोर व क्रांति जैसी कई हिट फिल्में दीं। मनोज कुमार ने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को देशभक्ति की भावना का गहराई से एहसास कराया, जिसने उन्हें हर दिल अजीज फिल्मकार बना दिया। इसी देशप्रेम की बदौलत उनके चाहने वाले उन्हें ‘मिस्टर भारत’ कहकर पुकारा करते थे।

#ManojKumar #Death #Films #Patriotism #Director #Actor | #ZeeNews

Back to top button