सिक्किम: खाई में गिरा सेना का वाहन16 जवान शहीद
सिक्किम। सिक्किम के जेमा इलाके में एक भयावह सड़क हादसा हो गया है। इस सड़क हादसे में भारतीय फौज के 16 जवान शहीद हो गए है। शुक्रवार को यह दर्दनाक हादसा उत्तरी सिक्किम के जेमा इलाके में घटी है। सेना के अधिकारियों के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों सहित 13 सैन्य जवान शहीद हुए हैं। वहीं चार अन्य घायल जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया है। अधिकारियों के अनुसार सेना के तीन ट्रकों का काफिला सुबह 7:30 बजे थंगू के लिए रवाना हुआ था। सुबह 8:15 बजे जेमा के रास्ते में एक तेज मोड़ पर वाहन फिसल कर गहरी खाई में गिर गया। सभी शवों को बरामद किया जा रहा है।