बिहार के मोतिहारी में फैक्ट्री की चिमनी में विस्फोट से 8 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल
बिहार के मोतिहारी जिले में शुक्रवार की शाम को एक फैक्ट्री में चिमनी फटने से हुए विस्फोट से 8 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 15 से ज्यादा घायल हो गए। घटना स्थल पर पुलिस के जवान पहुँचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ इसकी जांच पड़ताल में जुट गए हैं। विस्फोट को लेकर सुरक्षा एजेंसी भी सतर्क हो गई है। विस्तृत विवरण का इंतजार है।