प्राथमिक विद्यालय दुबौली कला की फर्जी शिक्षिका पर मुकदमा दर्ज
प्राथमिक विद्यालय दुबौली कला की फर्जी शिक्षिका पर मुकदमा दर्ज
उप्र बस्ती लालगंज पुलिस ने खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी की तहरीर पर फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने के आरोप में एक शिक्षिका पर मुकदमा दर्ज किया है। इस शिक्षिका को पूर्व में ही बीएसए स्तर से बर्खास्त किया जा चुका है। साथ ही वेतन रिकवरी का आदेश भी जारी किया गया था। बनकटी के बीईओ अरूण कुमार यादव ने तहरीर में बताया है कि बनकटी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दुबौलीकला की प्रधानाध्यापिका पुनीता पांडेय ने फर्जी व कूटरचित अंकपत्र के आधार पर गलत तरीके से नौकरी हासिल कर ली थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर बीएसए स्तर से आरोपी शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी गई थी। अभिलेख में आरोपी शिक्षिका ने औद्योगिक नगर खलीलाबाद जिला संतकबीरनगर का पता दर्ज किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।