हैवान गिरफ्तार: जलते चूल्हे में पत्नी का मुंह डाल उतारा था मौत के घाट, शराब पीने से मना करने पर की थी हैवानियत

फरीदाबाद। छह अगस्त 2021 सुबह करीब सात बजे कल्पना खाना बना रही थी। आदत के मुताबिक पति शराब पी रहा था। कल्पना ने उसे शराब पीने से रोकना चाहा। इस पर आरोपी ने गुस्से में पत्नी का सिर पकड़कर जलते चूल्हे में डाल दिया । वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी फरार हो गया था। आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर रेड डाली। पुलिस से बचने के लिए आरोपी हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब इत्यादि में जगह बदल -बदलकर रहने लगा। करीब 6 महीने पहले पुलिस ने आरोपी पर 5000 का इनाम रखा।
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि आरोपी फरीदाबाद आया हुआ है। क्राइम ब्रांच प्रभारी राकेश कुमार की अगुवाई में एसआई अमर सिंह, सुरेंद्र, मुकेश कुमार, हवलदार अजय, संदीप, सिपाही अनिल, विनीत तथा अजीत की टीम ने आरोपी को बीपीटीपी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button