ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का ग्रीन आर्च व महागुन मायवुड्स सोसाइटियों में भी थैला बैंक खुला
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी की पहल पर थैला बैंक खोलने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए टेकज़ोन-4 की ग्रीन आर्च व सेक्टर-16 सी स्थित महागुन मायवुड्स सोसाइटियों में भी थैला बैंक की स्थापना की गई। थैला बैंक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सोसाइटियों में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णतया रोक लगाना और सोसाइटी को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाना है | कार्यक्रम में फीडबैक फाउंडेशन के प्रतिनिधियों की तरफ से कूड़े के उचित प्रबंधन के बारे में बताया गया। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने व सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम के लिए सोसाइटी व सेक्टरों के निवासियों से अपील की है। कार्यक्रम में सोसाइटी के निवासियों को कूड़े के उचित प्रबंधन व चार डस्टबिन के इस्तेमाल की जानकारी देते हुए गीला कूड़ा हरे बास्केट में, सुखा कूड़ा नीले बास्केट में, घरेलु खतरनाक कूड़ा काले बास्केट में, सैनिटरी कूड़ा लाल बास्केट में रखने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही सोसाइटी के सदस्यों को बाजार जाते हुए थैले का उपयोग करने और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सोसाइटी के प्रबंधन की तरफ से मनीष कुमार , चेतन त्यागी , सुधीर एवं रश्मि पांडे और प्राधिकरण की तरफ से संजीव बिधूड़ी व भारत भूषण आदि शामिल रहे।