अमेरिका में सर्वर ठप होने से हवाईसेवा ध्वस्त
न्यूयार्क। अमेरिका उड़ान सेवा का सर्वर ठप होने से सैकड़ों विमान जमीं पर खड़े हैं। अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक 1,110 फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं। 90 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। सर्वर ठप होने से विमान सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई. है। सर्वर हैक होने की आशंका जतायी जा रही है। अमेरिका जिस #US #NOTAM सिस्टम के जरिए सारी फ्लाइटस को निर्देश दिया जाता है, वह काम करना बंद कर दिया है। जिसके कारण सैकड़ों फ्लाइट ठप हुई है, हजारों यात्री अमेरिकी एयरपोर्ट पर फंस गए हैं। ये बड़ी बात इसलिए है क्योंकि एयरट्रैवल अमेरिका की लाइफलाइन है। दुनिया का करीब पचास फीसदी हवाई पट्टी अमेरिका में ही हैं।