छह माह से नहीं मिला भुगतान ठेकेदार एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन
छह माह से नहीं मिला भुगतान ठेकेदार एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन
उप्र बस्ती जिले में ठेकेदार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता इरफान अहमद को दिया। मांग किया कि पिछले छह माह से ठेकेदारों का लम्बित भुगतान तत्काल प्रभाव से कराया जाए। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर सिंह के नेतृत्व में पहुंचे उपाध्यक्ष रविन्द्र मिश्र और नरेंद्र सिंह ने बताया कि छह माह से ठेकेदारों को उनके किये गये कार्यों का भुगतान नहीं मिल पा रहा है इससे वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। एसोसिएशन के सलाहकार ज्ञानेन्द्र पांडेय ‘ज्ञानू’ और महामंत्री गोविन्द पांडेय ने बताया कि स्थानीय स्तर पर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि विभाग और शासन को मांग पत्र भेजा जाता है किन्तु धन आवंटन न होने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है। ठेकेदारों ने बताया कि निर्माण प्रक्रिया में वे श्रमिकों, ट्रांसपोर्टरों के बकायेदार हो गये हैं, उनके लगातार दबाव के चलते ठेेकेदार मानसिक तनाव में है। मांग किया कि तत्काल धन आवंटन कराकर भुगतान सुनिश्चित किया जाय। इस मौके पर अमरेन्द्र, अजमत, गुड्डू पांडेय, राघवराम, वीरेंद्र श्रीवास्तव, करीम अहमद, ओम प्रकाश पांडेय, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।