आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में स्नेहा चौधरी प्रथम , ममता द्वितीय व नीरज कुमार को तृतीय स्थान
आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में स्नेहा चौधरी प्रथम , ममता द्वितीय व नीरज कुमार को तृतीय स्थान
उप्र बस्ती शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आर्ट एवं पेंटिंग की प्रतियोगिता बेगम खैर बालिका इंटर कॉलेज की स्नेहा चौधरी प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की ममता रानी वर्मा द्वितीय व सीएमएस के नीरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे हैं। एक्सलेंस आर्ट वारियर पुरस्कार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की काजल प्रजापति, सानिया कुमारी, महवीश खातून, जूही कुमारी, बेगम खेर बालिका इंटर कॉलेज की प्रिया राज, सुप्रिया चौरसिया, ब्यूटी, स्मृति दुबे व सीएमएस की आरजू सिंह, चित्रांश श्रीवास्तव की दिया गया।
प्रतियोगिता का सुपीरियर आर्ट वारियर पुरस्कार बेगम खैर बालिका इंटर कॉलेज के रिशु उपाध्याय, कृति, गीत श्रीवास्तव, दिव्यांशी, उदिता भारती, रिमझिम, वर्षा चौहान, महिमा, गायत्री पाल, सीएमएस की रिया श्रीवास्तव, दीपिका यादव, आराध्या पांडेय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कशिश शर्मा, पलक सोनी, अनामिका यादव, साक्षी, वैभवी त्रिपाठी, महिमा वर्मा, प्रियंका यादव, प्रीति यादव, प्रीति चौधरी, अंतिमा सिंह, गरीमा को प्रदान किया गया। विजेता प्रतिभागियों को सांसद हरीश द्विवेदी ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी ने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा से डरे नही, बल्कि तैयारी कर आत्मबल मजबूत करें। परीक्षा के दौरान तनाव को अपने ऊपर हावी मत होने दें।
इस मौके पर जगदीश शुक्ला, अनूप खरे, संजय द्विवेदी, अजित प्रताप सिंह, नितेश शर्मा, वैभव पांडेय, अखिलेश प्रताप सिंह, संदीप तिवारी, धीरेन्द्र शुक्ला आदि मौजूद रहे