दरोगा की बाइक से घायल सिपाही की इलाज के दौरान मौत
दरोगा की बाइक से घायल सिपाही की इलाज के दौरान मौत
उप्र बस्ती जिले के गौर थानाक्षेत्र के निवासी सिपाही देवरिया पुलिस लाइंस में तैनात की बुधवार को लखनऊ मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। नवरात्रि में छुट्टी लेकर सिपाही अपने गांव आया था। बभनान-गौर मार्ग पर गौर थाने के दरोगा की बाइक से सिपाही को टक्कर लग गई थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। दरोगा को भी सिर में गंभीर चोट आई है और उनका भी गोरखपुर में इलाज चल रहा है। गौर थाना के परासडीह (रेहरवा) गांव निवासी बलवंत कुमार वर्ष 2020 में सिपाही के पद पर चयन हुआ था। उनकी पहली पोस्टिंग देवरिया पुलिस लाइन में थी। रविवार को वह अवकाश पर घर आए हुए थे। देर शाम करीब सात बजे के आसपास गौर-बभनान मार्ग पर कृषक पीजी कॉलेज के बगल अपने निर्माणाधीन मकान को देखकर पैदल घर की तरफ आ रहे थे। तभी पीछे से गौर थाने पर तैनात दरोगा रामस्वरूप चौहान अपनी बाइक से ठोकर मार दी। जिससे आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सिपाही के सिर में गंभीर चोट के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान सिपाही की बुधवार को मौत हो गई। दिवंगत सिपाही बलवंत कुमार के पिता राम मिलन व चाचा दुखारन ने बताया कि वह दो भाइयों में सबसे छोटे थे। बेटे के निधन से परिवार में जहां मातम छाया हुआ है। वहीं गांव में भी घटना को लेकर काफी गमगीन माहौल है। गौर थाने की महिला प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडे ने बताया कि घायल आरक्षी बलवंत कुमार का इलाज के दौरान मौत हो गई है। यह बेहद दुखद घटना है। इस मामले में दरोगा के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। एसएचओ ने बताया कि दरोगा को भी सिर में चोटें आई हैं। जिनका इलाज गोरखपुर में चल रहा है।