भदेश्वरनाथ गांव में महिला की हत्या के मामले में मृतका के जेठ समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
भदेश्वरनाथ गांव में महिला की हत्या के मामले में मृतका के जेठ समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उप्र बस्ती जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित भदेश्वरनाथ गांव में महिला की शुक्रवार की शाम हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या कर शव छिपाने का मुकदमा कायम कर लिया है। सरिता (40) पत्नी शैलेश कुमार शुक्रवार की शाम के सिर पर धारदार हथियार से से कूंच दिया गया था। शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के जेठ समेत तीन के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की धरपकड़ व हत्या की असल वजह को सामने लाने के लिए तीन पुलिस टीमों को लगाया गया है
कोतवाली में तहरीर देकर मृतका के भाई धीरज गोस्वामी पुत्र शेषधर भारती ग्राम रामपुर पोस्ट तामेश्वरनाथ थाना खलीलाबाद संतकबीरनगर ने बताया कि उनकी हत्या धारदार हथियार से सिर पर वार की गई और हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। उनका आरोप है कि हत्या को बहन के जेठ कृष्णानन्द गिरि, इसी गांव के अनिरूद्ध गिरि और एक अज्ञात जेसीबी चालक ने अंजाम दिया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ आईपीसी हत्या व शव छिपाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया हत्या की वजह रंजिश को बताई गई है। पुलिस घटनाक्रम से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या से जुड़ी अन्य जानकारियां भी मिल सकेंगी। मृतका के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।