पीडब्लूडी ने एक ही सड़क की मरम्मत के लिए दो बार दी स्वीकृति
पीडब्लूडी ने एक ही सड़क की मरम्मत के लिए दो बार दी स्वीकृति
उप्र बस्ती जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग ने एक बार फिर बड़ा कारनामा सामने आया है। एक ही सड़क की मरम्मत के लिए दो बार स्वीकृति ले ली गई है। जानकारी आने के बाद विभाग में खलबली मची हुई है। मामला रुधौली क्षेत्र के विशुनपुरवा-हनुमानगंज बाजार मार्ग से जुड़ा हुआ है। छह माह पहले विशेष मरम्मत योजना के तहत करीब 40 लाख रुपये की लागत से तीन किमी सड़क बनाने की स्वीकृति मिली थी। सड़क निर्माण के लिए बांड बनाया गया। हाल ही में इस मार्ग का निर्माण भी शुरू हो गया। बाद में गोपनीय तरीके से विशुनपुरवा-हनुमानगंज बाजार मार्ग निर्माण के लिए पुन: प्रस्ताव भेज दिया गया। शासन से सड़क मरम्मत के लिए 62 लाख रुपये की दोबरा स्वीकृति मिल गई। जब इस सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने की नौबत आई तो पता चला कि इसकी स्वीकृति तो पहले ही हो चुकी है। बांड बनाकर उस पर कार्य कराया जा रहा है। इसके बाद जिम्मेदारों के हाथ-पांव फूलने लगे। विभाग में इसको लेकर खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि इसके पीछे बड़ी गड़बड़ी किए जाने की योजना थी। हालांकि दोबारा ली गई स्वीकृति पर अभी तक टेंडर नहीं हुआ है।जेई पर उठे सवाल एक ही सड़क की मरम्मत की स्वीकृति दोबारा लेने के पीछे संबंधित जेई का कारनामा है। पहली बार जब इस सड़क की स्वीकृति हुई थी तो उस वक्त एक्सईएन शुभनारायन थे, जिनका स्थानांतरण हो चुका है। उस वक्त तैनात सहायक अभियंता तीन माह की ट्रेनिंग पर हैं। इसी बीच जेई के प्रस्ताव पर सड़क की दोबारा स्वीकृति ले ली गई, इसको लेकर संबंधित जेई पर सवाल खड़े हो रहे हैं।-
एक्सईएन निर्माण खंड, प्रथम” एके सिंह बताया कि विशुनपुरवा-हनुमानगंज बाजार सड़क मरम्मत के लिए पूर्व में स्वीकृति मिली थी, जिस पर कार्य चल रहा है। दोबारा उसी सड़क की स्वीकृति कैसे मिल गई इसकी जानकारी हुई है। संबंधित जेई से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद स्पष्ट होगा कि किसकी गलती से ऐसा हुआ। उसके विरूद्घ नियमानुसार कार्रवाई होगी।