एटीएम काटकर 20.37 लाख रुपये लूट ले जाने वाले गिरोह के सरगना खालिद गिरफ्तार
एटीएम काटकर 20.37 लाख रुपये लूट ले जाने वाले गिरोह के सरगना खालिद गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले में 10 जनवरी को कप्तानगंज कस्बे में स्थित एटीएम काटकर 20.37 लाख रुपये लूट ले जाने वाले गिरोह के सरगना खालिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे हर्रैया थाने के संसारीपुर के पास से पकड़ा । उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, गैस कटर और दो लाख रुपये नगद बरामद किया। बस्ती पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित कर रखा था।
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि हरियाणा के पलवल जिले के थाना उटावड निवासी खालिद ने ही अपनी कार से बाकी साथियों को लाकर कप्तानगंज में एटीएम काटने की घटना को अंजाम दिया था। एसपी के अनुसार इधर कुछ दिनों से उसका अपने साथी मुनफैद से संपर्क नहीं हो पाया था। उसी की तलाश में वह अपनी कार से यहां आया था। यहां उसकी गिरफ्तारी होने की जानकारी होने पर वापस भाग रहा था। मगर पुलिस टीम को इसकी भनक मिल गई। इस पर प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज सत्येंद्र कुंवर, प्रभारी निरीक्षक हर्रैया शैलेष सिंह, प्रभारी स्वाट उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी सोशल मीडिया सेल गजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी सर्विलांससेल शशिकांत टीम के साथ पीछा करके हर्रैया थानाक्षेत्र के संसारीपुर पेट्रोलपंप के पास से गिरफ्तार कर लिया।उसने 2019 से अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले खालिद पर अब तक 12 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। जिनमें एटीएम काटकर चोरी करने के छह मुकदमे में शामिल हैं। सबसे पहले उसने राजस्थान के धौलपुर जिले के निहालगंज थानाक्षेत्र में 2019 में एटीएम काटकर चोरी किया था। उसी दौरान उसने मध्यप्रदेश के मुरैना और बारमेर जिले में भी एटीएम काटने की घटना को अंजाम दिया। 2020 में भोपाल के गोविंदपुर में भी एटीएम काटा था, जिसमें वह गिरफ्तार हुआ था। उसने 2021 में जेल से छूटने के बाद उसने बागपत जिले के थाना बागपत में फिर उसी तरह एटीएम काटा। जिसके बाद मुठभेड़ में पकड़ा गया और कुछ ही महीने में जमानत पर जेल से बाहर आ गया। 2022 में बागपत पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की। मगर उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी और उसने अपने गिरोह के साथ मध्य प्रदेश के ग्वालियर, पड़ाव ग्वालियर, महाराजपुरा भोपाल में एटीएम काटकर चोरी किया। वहां की पुलिस को अब तक इसकी तलाश है।