अयोध्या में प्रभु श्रीराम की मूर्ति बनाने के लिए जा रहे शालिग्राम पत्थर का दर्शन करने के उमड़ा सैलाब
अयोध्या में प्रभु श्रीराम की मूर्ति बनाने के लिए जा रहे शालिग्राम पत्थर का दर्शन करने के उमड़ा सैलाब
उप्र बस्ती जिले में अयोध्या में प्रभु श्रीराम की मूर्ति बनाने के लिए नेपाल से जा रहे शालिग्राम पत्थर को पूजने कई हजारो लोग दर्शन करने के लिए सड़क के किनारे हाथ जोड़े खड़े हैं। बुद्घवार को टोल प्लाजा के पास अयोध्या में प्रभु की मूर्ति बनाने के लिए नेपाल से शालिग्राम पत्थर जा रहा था। कोई प्रचार नहीं, कोई बुलाहट नहीं, पर सारे लोग दर्शन करने के लिए निकल आये हैं। शिला पहुंचने पर लोग पुष्पवर्षा करने लगे। जीबीएम कांवेंट, सरस्वती विद्या विहार, इंडियन पब्लिक स्कूल, डॉन बॉस्को, उर्मिला एकेडमी आदि विद्यालयों की छात्राओं ने सड़क पर रंगोली बनाकर शिला का स्वागत किया। मौके पर हियुवा के जिलाध्यक्ष गोपेश पाल, राना नागेश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, संतोष सिंह, राजेश मिश्रा, प्रमोद पांडेय, राजन गुप्ता, आशीष गुप्ता ,महेंद्र शंकर, श्रद्धेय पाल, कवीश अबरोल आदि मौजूद रहे। छावनी थाना और विक्रमजोत ब्लॉक गेट पर प्रमुख केके सिंह और महराजगंज कस्बे में बीरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में शिला का स्वागत किया गया। कप्तानगंज कस्बे में मां दुर्गा अभिलाषा इंटर कॉलेज के बच्चों व शिक्षकों ने मानव श्रृंखला बनाकर शिला स्वागत किया।